जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं का निर्विरोध चुना जाना पंचायतों की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है, यह बात पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने अपने कार्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में कही। श्री कर्नाटक ने कहा कि पंचायत चुनावों में महिला उम्मीदवारों का लगातार निर्विरोध चुना जाना इस बात का प्रमाण है कि आज मातृशक्ति पंचायतों में अपनी बेहतर भूमिका का निर्वहन कर रही हैं और जनता को उन पर गहरा विश्वास है। श्री कर्नाटक द्वारा हवालबाग विकासखंड के शैल क्षेत्र पंचायत से हिमानी कुंडू के क्षेत्र पंचायत सदस्य व अधार मटेला से ग्राम प्रधान पद पर दिव्या पाटनी कांडपाल के निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने पर उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कहा कि
जनसेवा के प्रति समर्पण और जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक बनकर, शैल क्षेत्र पंचायत से हिमानी कुंडू का क्षेत्र पंचायत सदस्य और अधार मटेला ग्रामसभा से दिव्या पाटनी कांडपाल निर्विरोध निर्वाचित होना इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बिना विरोध चुना जाना सिर्फ एक औपचारिक जीत नहीं है बल्कि यह जनता के मन में बसे विश्वास और प्रेम की सच्ची मुहर होती है, हिमानी कुंडू और दिव्या पाटनी ने जिस संवेदनशीलता और ईमानदारी से समाज को अपनाया, आज समाज ने उन्हें उसी भाव से स्वीकारा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हिमानी कुंडू के पति भारत भूषण कुंडू (भानू) को भी श्री कर्नाटक ने विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि इस युगल का पारिवारिक सहयोग और सामाजिक दृष्टिकोण क्षेत्र के विकास में नई ऊर्जा लेकर आएगा।
दिव्या पाटनी कांडपाल एवं उनके पति निवर्तमान प्रधान गौरव कांडपाल के लिए उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में गांवों की ज़रूरतों और सपनों को दिशा देने का कार्य करेगा। श्री कर्नाटक ने कहा कि इन दोनों ने आज सिर्फ एक पद नहीं जीता, बल्कि गांव की विकास की उम्मीदों को जीवित करने का कार्य किया है, श्री कर्नाटक ने जोर देते हुए कहा कि
“जब नारी शक्ति आगे बढ़ती है, तो केवल एक व्यक्ति नहीं, पूरा समाज प्रगति की ओर अग्रसर होता है। समर्पित प्रतिनिधि हमारी लोकतांत्रिक परंपरा की गरिमा को और ऊंचाई देने का कार्य करते हैं। इस सम्मान कार्यक्रम में अनेकों कार्यकर्ता जन उपस्थित थे।।
