जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम के चयन हेतु प्रथम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेषीकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।
प्रक्रिया में जनपद के सभी 11 विकासखंडों से प्राप्त कार्मिकों का डेटा शामिल किया गया, जिनका यादृच्छिक चयन कर पोलिंग पार्टियों में उनका स्थान निर्धारित किया गया। इस चरण में केवल पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम की ड्यूटी निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम और तैनाती की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत गंभीर और संवेदनशील दायित्व है, जिसमें प्रत्येक नियुक्त कार्मिक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि चयनित अधिकारियों को समयबद्ध सूचना दी जाए और उनकी शत-प्रतिशत प्रशिक्षण उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडेय , निर्वाचन शाखा के कर्मचारी एवं तकनीकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
