Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जिला महामंत्री दीवान सतवाल ने बताया विकासखंड लमगडा की कपिलेश्वर बानणदेवी पंपिंग पेजल योजना आज फिर पंप खराबी के कारण नहीं चल पा रही है सिमल्टी पंप हाउस में दोनों पंप खराब चल रहे हैं उन्होंने कहा की की प्रत्येक पंप हाउस में दो-दो मोटर में रखी गई है जबकि एक मोटर पूर्व में ही खराब चल रहा है और आज फिर दूसरा पंप भी खराब हो चुका है विभाग ने जिस समय एक पंप खराब हुआ अगर उसे समय उसे पंप को तुरंत ठीक कर लिया होता तो आज यह समस्या नहीं जिस कारण पंपिंग तक नहीं हो पा रही है क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है अगर पंप अतिशीघ्र सही नहीं कराया गया तो क्षेत्र वासियों को फिर घोडो से पानी का ढुलान करने को मजबूर होना पड़ेगा।



सतवाल ने कहा की पिछली कांग्रेस सरकार में यह योजना पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल जी के अथक प्रयासों से स्वीकृत कराई गई है विभाग की लापरवाही के कारण से अगर इस योजना को चलाने संचालित करने में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की जैसे ही मोटर खराब होने की खबर उन तक पहुंची तो उन्होंने विभागीय अधिकारों से संपर्क साथ कर अति शीघ्र योजना को संचालित करने को कहा उनका कहना है आजकल गांव घरों अशौज का महीना चल रहा है महिलाएं घास काटने, फसल सिमटने मैं परेशान है ।
उन्होंने कहा कहा अतिशीघ्र पंप सही नहीं हुआ तो लगभग दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जिसमे। कलसीमा ,चौमूं, सेल्सिमा,रतखान, भैसोड़ा,रालाकोट,उलसेटी, सत्यो,
गंगापानी, सिमल्टी,उरेगी, भाटकोट,डाणमीउडीयारी , कपिलेश्वर,सैंज,असोटा,सिलखोडा,
पलना, अनरियाकोट,कतियारी ,निसनी , खेरदा,टमटियुडा ,पौधार ,अडीठा ,
चौतरा,मेरधूरा ,ऐचोली,तुलेडी ,जलना,तोली,गौना,खरसु,डैली,टकोली ,ठाट,कल्टानी , मल्लीतोली ,भूलियुडा, आदि गांव में मैं पानी का संकट जूझ सकता है उन्होंने कहा अतिशीघ्र पम्प सहीकर पेयजल योजना संचालित नहीं हुई तो क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर
उग्रआंदोलन किया जाएगा।