Mon. Oct 13th, 2025

हरेला पर्व के पावन अवसर पर नैनीताल पुलिस ने किया वृक्षारोपण पुलिस कर्मियों ने लगाए 369 पौधे 🌴 मां के नाम

Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

“हरेला 🌴का त्योहार मनाओ, घरती मां का ऋण चुकाओ एक पेड़-मां के नाम” की थीम को सार्थक करने के उद्देश्य से  प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आज  नैनीताल पुलिस द्वारा सभी थानों, इकाइयों ओर शाखाओं में वृक्षारोपण किया गया।


🌴 डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल एवं प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा  थाना काठगोदाम  में जाकर अधीनस्थ पुलिस बल के साथ वृक्षारोपण किया गया। सभी पुलिस कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने तथा देवभूमि की अमूल्य धरोहर विभिन्न प्रजातियों की वनस्पति और पौधों का अधिक से अधिक मात्रा में रोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। सभी पुलिस कर्मियों द्वारा  एक पेड़ मां के नाम लगाकर देवभूमि की पावन धरा को सकारात्मक प्राणवायु से परिपूर्ण करने का संकल्प लिया गया।

काठगोदाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान  नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी, हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, पंकज जोशी थानाध्यक्ष काठगोदाम समेत अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालय, थानों, पुलिस लाइंस, शाखाओं और इकाइयों में वृक्षारोपण किया गया। हरेला पर्व में आज नैनीताल पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुल 369 फलदार पौधे लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *