जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य में लालकुआं नगर पंचायत बना टॉप परफॉर्मर, देहरादून को राष्ट्रीय स्तर पर 62 वीं रैंक, हल्द्वानी 54 पायदान

देहरादून/अल्मोड़ा/ केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में लालकुआं नगर पंचायत नंबर वन रही है। देहरादून को राष्ट्रीय स्तर पर 62 वीं रैंक मिली है।
जबकि अल्मोड़ा नगर निगम को राष्ट्रीयस्तर पर 907 वीं तथा स्टेट स्तर पर 36वां स्थान हासिल हुआ।
देहरादून में पिछले साल यानी 2023 की अपेक्षा सुधार हुआ है. पिछले साल देहरादून नगर निगम 6 पायदान नीचे यानी 68 वीं रैंक पर था, लेकिन इस बार सुधार देखने को मिला है. वहीं, इस साल रुद्रपुर नगर निगम को 68वीं रैंक मिली है, जो पूरे प्रदेश में दूसरी रैंक है।
जरूरी बात यह है कि 8 वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर बना है । इंदौर (मध्य प्रदेश) को इस बार भी टॉपर का खिताब मिला है। जबकि, स्वच्छता के मामले में दूसरे नंबर पर सूरत (गुजरात) और नवी मुंबई (महाराष्ट्र) तीसरे नंबर पर रहा है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देहरादून नगर निगम को 7,614 अंक मिले हैं, उत्तराखंड में 62वीं रैंक के साथ देहरादून पहले पायदान और रुद्रपुर दूसरे पायदान पर है।
हरिद्वार की 363 वीं रैंक आई. हल्द्वानी की रैंकिंग 291 वीं आई है, जो पिछली बार 237 थी। हल्द्वानी की रैंकिंग में 54 अंकों की गिरावट आई है। कोटद्वार की 232, पिथौरागढ़ की 177 और अल्मोड़ा की 907 वीं रैंक आई है।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा की यह सबसे रैंक है।जबकि, टॉप परफॉर्मर में लालकुआं नगर पंचायत रही।लालकुआं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया।