Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा, 17 जुलाई, 2025  प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मा0 मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती रेखा आर्या इस जनपद के भ्रमण पर आ रहीं है। उन्होंने बताया कि मा0 मंत्री दिनॉंक 18 जुलाई, 2025 को 01ः30 बजे खैरना गरमपानी से प्रस्थान कर 02ः00 बजे कण्डारकुआ पहुॅचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। 03ः30 बजे कण्डारकुआ से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगी।
उन्होंने बताया कि मा0 मंत्री दिनॉंक 19 जुलाई, 2025 को 04ः00 रूद्रपुर से प्रस्थान कर  08ः00 बजे अल्मोड़ा पहुॅचकर रात्रि विश्राम महिन्द्रा रिसॉर्ट बसोली में करेंगी। दिनॉंक 20 जुलाई, 2025 को 12ः30 बजे महिन्द्रा रिसॉर्ट बसौली से प्रस्थान कर 01ः00 बजे सुनौली पहुॅचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगी। 02ः00 बजे सुनौली से प्रस्थान कर 03ः00 बजे मनान पहुॅचकर भागवत कथा एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी। 05ः30 बजे मनान प्रस्थान कर 06ः00 बजे सोमेश्वर पहुॅचकर रात्रि विश्राम सोमेश्वर में करेंगी। उन्होंने बताया कि मा0 मंत्री दिनॉंक 21 जुलाई से 24 जुलाई तक स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी।