जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
प्रकृति से जुड़कर एक पेड़ मां के नाम का किया आह्वान

आज उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर जनपद में वृहद वृक्षारोपण हुआ। जनपदभर में लगभग 25 हजार पौधे रोपे गए। वृक्षारोपण का मुख्य कार्यक्रम आरतोला जागेश्वर में हुआ, जहां केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह मेहरा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी संजय कुमार समेत अनेक जनप्रतिनिधि, विभागीय कार्मिक एवं क्षेत्रीय लोगों ने बढ़चढकर भाग लिया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने राज्य वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी तथा लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रकृति संरक्षण की अपील की। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने भी जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आव्हान किया कि हमें प्रकृति से जुड़कर रहना चाहिए, इसका संरक्षण करना चाहिए एवं इसके संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
इसके अतिरिक्त जनपद भर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण हुआ। जिसमें विभागों द्वारा जनसहभागिता के साथ विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। हरेला पर्व के अवसर पर जनपद भर में 25 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया था, जिसकी प्राप्ति के लिए विभिन्न विभागों ने अपनी भागीदारी निभाई। 10 हजार पौधे वन विभाग के सौजन्य से, 9 हजार पौधे उद्यान विभाग तथा 6 हजार पौधे ग्राम्य विकास के सौजन्य से रोपे गए साथ ही रोपे गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।