Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

नैनीताल। लगातार हो रही भारी बारिश और 13 अगस्त को भी अत्यंत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए नैनीताल जिले में बुधवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर नैनीताल जिले के लिए “रेड अलर्ट” जारी किया है।


संभावित आपदा जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव से विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यकतानुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें और आपदा की स्थिति में तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष या टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना दें।