जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में जिला पंचायत चुनाव के दौरान खुब बवाल हुआ था। वहीं अब कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत कार्यालय के निकट से बलपूर्वक उठाये जाने के मामले में नया मोड़ आया है।

जारी वीडियो मै कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इन सदस्यों ने एक वीडियो जारी किया है और अपने अपहरण को झूठ बताया है। इन जिला पंचायत सदस्यों में दीगर मेवाड़ी, विपिन जंतवाल, दीपक बिष्ट, तरुण शर्मा व प्रमोद कोटलिया शामिल हैं। शुक्रवार शाम को इन पांचों लापता जिला पंचायत सदस्यो ने एक वीडियो जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने खुद को सुरक्षित बताया और कहा कि उनका अपहरण किए जाने की बात गलत है। वो सभी लोग घूमने गए हैं। लेकिन इसे गलत तरह से मीडिया में प्रचारित किया गया हैं। उन्होंने अपने परिजनों से भी चिंता न करने की भी बात कही है। कहा कि जल्द ही सभी लोग सामने आ जाएंगे। इन सभी के एफिडेविट भी कोर्ट में प्रस्तुत हो चुके है।
हाईकोर्ट में हुई थी सुनवाई
दरअसल 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के लिए मतदान के बीच काफी बवाल मचा। जिस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने पुलिस के साथ मिलकर चार पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया है। जिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस समेत 30 से 40 लोगों ने चारों कांग्रेस समर्थक पंचायत सदस्यों के साथ पहले मारपीट की और फिर उन्हें निजी वाहन में उठाकर ले गए। जिस पर इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट पंहुचे थे। जिसके बाद इसी शाम को हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की। जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए फिर से मतदान होगा।