जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनाँक 19/08/2025 को एक प्रेस जारी कर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि आज से भराडीसैण मे विधानसभा का सत्र शुरू किया जा रहा है। यह देवभूमि उत्तराखंड की विडंबना है कि भाजपा-काँग्रेस दोनो ही राजनीतिक दलों के नेताओं की नीति व सोच मे कही भी शिक्षा व स्कूल जैसा महत्वपूर्ण एजेंडा नही है।
उत्तराखंड मे प्रमुख विपक्ष भाजपा के साथ मित्र विपक्ष कि भूमिका निभा रहा है, विपक्ष के प्रतिनिधियों की भी मजबूरी है वो राज्य के आम आदमी की मूलभूत अधिकारों की आवाज विधानसभा मे नही उठा पातें क्योंकि उन्होंने भी अपने कार्यकाल मे कभी आम जनता से जुडी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दो पर कोई काम नही किया।
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य मे लागू की जा रही कलस्टर स्कूल योजना का पूर्ण विरोध करती है, यह योजना पूर्ववर्ती सरकारों का शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र मे विफलता का रिपोर्ट कार्ड पेश करती है।
सरकार भविष्य मे राज्य के जनपदों मे पूर्व से स्थापित सरकारी स्कूलों की संख्या लगभग एक तिहाई करने के लिऐ कलस्टर स्कूल योजना ला रही है जिससे हजारो छात्र व शिक्षक प्रभावित होंगे, साथ ही गाँवों मे कम दूरी पर स्थापित स्कूलों की दूरी बढने से अभिभावकों व छात्रो को समस्या का सामना करना पडेगा।
यह उत्तराखंड राज्य का दुर्भाग्य है कि अब तक बनी किसी भी सरकार ने शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार पर कोई काम नही किया, ये लोग खनन व शराब पर तो अच्छी नीति बनाना जानते है लेकिन शिक्षा को लेकर इनके पास कोई योजना नही है।
आज सरकारी स्कूलों मे छात्रों की संख्या कम होने के पीछे पूर्ववर्ती सरकारों की शिक्षा नीति के प्रति नीरसता स्पष्ट दर्शाती है। उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों मे कलस्टर स्कूल जैसी योजना लाना राज्य के गरीब, मजबूर, कमजोर वर्ग के साथ अन्याय है।
यदि उत्तराखंड की भाजपा सरकार कलस्टर स्कूलों की योजना राज्य मे लागू करेगी तो आम आदमी पार्टी पूरे राज्य मे इसके विरूद्ध आंदोलन करेगी। आप उत्तराखंड के बच्चो के भविष्य व उनके शिक्षा के अधिकार को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिऐ संकल्पबद्ध है।
