जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, 19 अगस्त, 2025 उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने बताया कि “मुख्यमंत्री जन समर्पण तहसील दिवस” के क्रम में आज तहसील दिवस का आयोजन तहसील द्वाराहाट के जन सभागार में किया गया। इस तहसील दिवस में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई, जो मुख्यरूप से जल संस्थान,. पेयजल, विद्युत, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग से संबधित थी। 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष शिकायतों को पंजीकृत कर सम्बंधित विभागों को निस्तारण के लिए प्रेषित किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार द्वाराहाट, तितिक्षा जोशी, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहें।
