Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा–क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 (पूर्व में एनएच-87) पर लगातार हो रहे भू-स्खलन और बोल्डर गिरने के खतरे को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय ने आदेश जारी कर 19 अगस्त से 18 सितंबर, 2025 तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। क्वारब पुल के समीप लगभग 200 मीटर लंबे हिस्से में पहाड़ी से लगातार मलबा और बड़े पत्थर गिरने से यह मार्ग अत्यधिक जोखिमपूर्ण हो गया है। प्रशासन ने मौके पर पोकलेन, जेसीबी और टिप्पर लगाकर हिल कटिंग और सोलिंग का कार्य शुरू कर दिया है ताकि मार्ग दिन के समय सुगम और सुरक्षित रह सके। लेकिन रात्रि के दौरान भू-स्खलन का खतरा बना रहने से इसे यातायात के लिए असुरक्षित माना गया है।