Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए 20 अगस्त से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं, क्योंकि कई जिलों में तेज से अति तेज बारिश होने की आशंका है।


मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

21 अगस्त: उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का पूर्वानुमान।

22 अगस्त: पर्वतीय जिलों के साथ-साथ मैदानी जिला उधम सिंह नगर भी प्रभावित हो सकता है।

23 अगस्त: देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट, अन्य पर्वतीय जिलों और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी।

24-25 अगस्त: पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गर्जना की संभावना।

मौसम विभाग ने सभी नागरिकों और प्रशासन से अपील की है कि वे अलर्ट पर रहें। खास तौर पर संवेदनशील इलाकों—जैसे कि भूस्खलन संभावित क्षेत्र, नदियों के किनारे और ऊंचाई वाले स्थानों—में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। बिजली गिरने, जलभराव और सड़कों के अवरुद्ध होने की भी आशंका जताई गई है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है, और लोगों को मौसम संबंधी अपडेट्स पर नजर रखने को कहा गया है।