जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक- 24.08.2025 को नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर, श्री मदन मोहन जोशी एवं नवनियुक्त थानाध्यक्ष देघाट, श्री अजेन्द्र प्रसाद द्वारा क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन पदाधिकारी, व्यापार मण्डल व सीएलजी मेम्बरान के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्मिलित गणमान्यों को यातायात व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों, मेलों के सन्दर्भ में सुझाव दिये गये। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता एवं सूचना साझा करने का आग्रह किया गया।


इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को साईबर सुरक्षा,डिजिटल अरेस्ट,सड़क सुरक्षा व नये कानूनों आदि के बारे में जागरुक किया गया।