Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने नगर निगम और जिला प्रशासन से स्थाई भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। इस संबंध में सोसाइटी के पदाधिकारियों और नगर निगम पार्षदों ने संयुक्त रूप से नगर निगम के मेयर को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में रेडक्रॉस के सामान हेतु भवन का निर्माण हो चुका है, किंतु अल्मोड़ा में अब तक स्थाई भवन उपलब्ध नहीं है। इस कारण आपदा प्रबंधन व गरीबों की सहायता हेतु आने वाले राहत सामग्री को सुरक्षित रूप से रखने में भारी कठिनाई हो रही है। अस्थाई स्थानों पर रखे जाने के कारण सामग्री नमी और खराब मौसम से प्रभावित होकर खराब हो जाती है।

रेडक्रॉस पदाधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर समाजसेवा के कार्यों के लिए दवाइयां, राशन व आपदा राहत सामग्री आती रहती है, लेकिन भवन न होने के कारण यह सामग्री प्रभावित हो जाती है। यदि शीघ्र स्थाई भवन उपलब्ध हो जाए तो न केवल सामग्री सुरक्षित रखी जा सकेगी बल्कि आपदा के समय तत्काल जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में भी सुविधा होगी।

इस मांग को लेकर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आशीष वर्मा, सचिव विनीत बिष्ट, प्रांतीय सदस्य मनोज सनवाल, यूथ चेयरमैन अमित साह मोनू, भैरव गोस्वामी, दीप जोशी, डॉ. जे.सी. दुर्गापाल, शंकर दत्त भट्ट, यूथ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट, अभिषेक जोशी, मनोज भंडारी मंटू समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा नगर निगम अल्मोड़ा के पार्षद ज्योति साह, अमित साह, अनिता तिवारी, आभा जोशी, एके मुकुंद कुमार, सुभाष प्रसाद, इम्तियाज खान, बबलू पांडे, शिवानी जोशी, संजय पांडे, अमित कुमार सहित कई अन्य पार्षदों ने भी हस्ताक्षर कर भवन निर्माण की मांग का समर्थन किया।

रेडक्रॉस सदस्यों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से आग्रह किया कि समाजहित व आपदा प्रबंधन की दृष्टि से इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र भूमि आवंटन सुनिश्चित किया जाए।