Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

रेड क्रॉस समिति के सदस्यों ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा से मुलाकात कर शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सदस्यों ने कहा कि इन कैमरों से शहर में कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है और अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को बड़ी मदद मिल रही है।


एसएसपी से किया अनुरोध
रेड क्रॉस के पदाधिकारियों ने एसएसपी से अनुरोध किया कि शहर के कुछ और प्रमुख स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि निगरानी और सुदृढ़ हो सके। इस पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही समिति द्वारा सुझाए गए स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भी जनता के सहयोग से शहर को और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

दौरान रेड क्रॉस सदस्यों ने एक और महत्वपूर्ण विषय उठाया
मुलाकात के दौरान रेड क्रॉस सदस्यों ने एक और महत्वपूर्ण विषय उठाया। उन्होंने एसएसपी से आग्रह किया कि जिले में कार्यरत पुलिस जवानों में जिनका नेगेटिव ब्लड ग्रुप है, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। ताकि आपातकालीन परिस्थिति में उन्हें रक्तदान हेतु बुलाया जा सके और जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके। इस पहल का स्वागत करते हुए एसएसपी पींचा ने कहा कि पुलिस विभाग समाजहित में इस दिशा में भी सहयोग करेगा।

रेड क्रॉस के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है और आगे भी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाएगा। बैठक के दौरान माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और दोनों पक्षों ने आपसी समन्वय बनाकर आगे भी जनहित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपस्थित लोग
इस अवसर पर रेडक्रॉस चेयरमैन आशीष वर्मा, प्रदेश सदस्य मनोज सनवाल, यूथ चेयरमैन अमित साह मोनू, यूथ उपाध्यक्ष एवं पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष अभिषेक जोशी सचिव मनोज भंडारी मंटू, हरीश कनवाल, कृष्ण सिंह, ग्राम प्रधान विनोद जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य कपिल मल्होत्रा राजीव कर्नाटक सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

शहरवासियों ने की सराहना
रेड क्रॉस समिति की इस पहल की शहरवासियों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ने से अपराधों में कमी आएगी और साथ ही आपात स्थितियों में रक्तदान जैसी सामाजिक सेवाओं में भी सहयोग सुनिश्चित होगा।