जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा जनपद के प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/काँलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों व विभिन्न सस्थानों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, कोतवाली चौखुटिया व थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत थाना दन्या के नेतृत्व में चौखुटिया/ दन्या पुलिस टीम ने आज दिनांक 27.08.2025 को स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व अन्य स्कूली स्टॉफ को सड़क सुरक्षा के संबंध में, सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौराशक्ति, नशा मुक्त जीवन और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल भाषा में जानकारियां देकर जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्र छात्राओं व स्टॉफ को हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, आपदा हेल्पलाइन नम्बर-1070 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।