Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा । ग्रामसभा शैल गूठ एवं नगर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर पत्रकार एवं ग्राम पंचायत सदस्य कपिल मल्होत्रा ने शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गाँव और नगर से जुड़ी कई प्रमुख समस्याओं को विस्तार से रखा। केंद्रीय मंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।


बैठक के दौरान नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा और दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट भी मौजूद रहीं। इस मौके पर कपिल मल्होत्रा ने बताया कि ग्रामसभा शैल गूठ की सीमाओं से लगे नगर निगम मार्ग की दयनीय स्थिति लंबे समय से ग्रामवासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इस मार्ग की खराब हालत के चलते ग्रामीणों को न केवल आवागमन में कठिनाई हो रही है बल्कि स्थानीय लोगों के आर्थिक और सामाजिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

महापौर अजय वर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामसभा की सीमा से लगे मार्ग को शीघ्र दुरुस्त कर जनता को राहत दी जाएगी।

महिलाओं से जुड़े मुद्दे भी उठाए गए

मुलाकात के दौरान ग्रामसभा की महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कपिल मल्होत्रा ने महिला सशक्तिकरण और रोजगारपरक योजनाओं को ग्राम स्तर पर लागू किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ने कहा कि महिलाओं की प्रगति सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामसभा शैल गूठ में महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्वरोजगार और आजीविका से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

गंगा बिष्ट ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की हर महत्वपूर्ण योजना को गाँव तक पहुँचाने का काम किया जाएगा ताकि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कपिल मल्होत्रा द्वारा उठाए गए मुद्दों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि जब गाँव की समस्याओं को सामने रखते हैं तो उसका सकारात्मक असर सरकार के कामकाज पर पड़ता है।

ग्रामसभा की अन्य समस्याएँ भी रखीं गईं

इस मौके पर कपिल मल्होत्रा ने ग्रामसभा में पेयजल की कमी, सड़क मार्ग की मरम्मत, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति तथा स्वच्छता संबंधी चुनौतियों को भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा के लोग लंबे समय से इन बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं और प्रशासनिक स्तर पर शीघ्र ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शैल गूठ सहित पूरे जनपद की समस्याओं का समाधान केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे। टम्टा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता से भी सहयोग की अपील की।

जनता को मिला भरोसा
मुलाकात के बाद ग्रामसभा और नगर की जनता में उम्मीद जगी है कि उनके वर्षों से लंबित मुद्दों पर अब ठोस कार्यवाही होगी। स्थानीय लोगों ने पत्रकार कपिल मल्होत्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सही मंच पर उठाने का काम किया है।

बैठक का समापन आपसी संवाद और विकास के प्रति साझा प्रतिबद्धता के साथ हुआ। सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शैल गूठ ग्रामसभा और नगर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।