Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

इसके साथ ही देर रात तक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 336 वाहनों का किया चालान, 07 वाहन सीज तथा 04 वाहनों के DL निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट


   एसएसपी नैनीताल   प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग मुक्त उत्तराखंड अभियान के अन्तर्गत अपने–अपने थाना क्षेत्रों में नशे के विरूद्द अभियान चलाकर स्थानीय लोगो को जागरूक करने व अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा तल्लीताल, बेतालघाट, कालाढूंगी, हल्द्वानी, मुखानी और बनभूलपुरा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगो/युवाओं को जागरुक किया गया तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में अवगत कराया गया। सभी से जीवन में कभी नशा न करने तथा अपने परिजनों और मित्रो को भी नशे के संबंध में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। सभी से अपील की गई कि अपने आस पास किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

 इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा बीते दिवस देर रात तक वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान कुल 336 वाहनों के चालान कर 81, 250 रु जुर्माना किया गया। 07 वाहनों को सीज किया गया तथा 04 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन विभाग को प्रेषित की गई।

नैनीताल पुलिस का अभियान निरंतर गतिमान है।