Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि, स्कूल बसों की फिटनेस जांच के सख्त निर्देश


आज दिनांक 28.08.2025 को प्रातः जयपुर बीसा के पास BLM स्कूल बस पलटने की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा गम्भीरता से लिया है।

पुलिस द्वारा बस चालक अरविंद सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी पदमपुर, देवरिया लालकुआ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को सौंपी गई है।

    साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया है कि कल प्रातः 06 बजे से पूरे जनपद में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी स्कूल/कॉलेजों की बसों की फिटनेस, परमिट व स्पीड लिमिट की जांच की जाएगी और ऐसे स्कूल संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह पाए जाएंगे।

बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।