Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

छड़ा और नावली के मध्य भारी वर्षा के कारण सड़क पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं


👉 आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

👉मार्ग को सुचारू करने हेतु JCB मशीन के माध्यम से सड़क खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

👉पुलिस अलर्ट मोड पर है और सभी स्थानों पर मौजूद है, ताकि यात्रियों को हर संभव मदद समय पर मिल सके।

👉किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत-बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें –
➡️ 112 (आपातकालीन नंबर)
➡️ नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम – 9411112979

📢 आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।