Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में लगातार मौसम का बदलता मिजाज लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं आज भी जिले में भारी बारिश का दौर जारी रहा। जिससे लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।


डेम में बहता दिखा मृत गुलदार

ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले भी उफान पर है। जिसमें आज सोमवार को भारी बारिश के बीच अल्मोड़ा कोसी नदी में डैम के पास गुलदार का शव तैरता दिखाई दिया। इसे देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। जिसके बाद कई लोगों ने इस घटना का पूरा वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का मानना है कि यह गुलदार पहले मृत अवस्था में होगा। जो पानी के तेज बहाव में बहकर आ गया। हालांकि अभी वन विभाग की ओर से इस घटना के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है।