जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा:: विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन शुक्रवार को स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो गया है।

आईपीएल की तर्ज पर विक्टोरिया प्रीमियर लीग का आयोजन अल्मोड़ा में प्रत्येक वर्ष कराया जाता है। विक्टोरिया प्रीमियर लीग (VPL) का यह पांचवा संस्करण है। जिसमें इस बार टूनामेंट मैं 8 टीम प्रतिभाग कर रही है। शिव शक्ति, विक्टोरिया, वेद वॉरियर्स, अल्मोड़ा चैलेंजर्स, गुरड़बाज लायंस, अल्मोड़ा सर्विसेज,अल्मोड़ा क्रिकेटर्स और जेआर फाइटर की टीम ने प्रतिभाग किया है, जिसमें 128 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
उद्घाटन मैच वेद वॉरियर्स और जेआर फाइटर के बीच खेला गया। पहले टॉस जीतकर जेआर फाइटर ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। खेलने उतरी वेद वॉरियर्स टीम ने 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेआर फाइटर ने 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।
वेद वॉरियर्स के अंकित सिंह ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 61 रन बनाए। मैन आफ़ द मैच अंकित सिंह रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी वेद वॉरियर्स के पवन मेहरा ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए।
निर्णायक की भूमिका में सत्येंद्र कुमार सिंह, शमशाद अल्वी,स्कोरर की भूमिका में अभय और मयंक, उद्घोषक अनिल टम्टा रहे।
सुबह उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि डीएम आलोक कुमार पांडे, विशिष्ट अतिथि एसएसपी देवेंद्र पींचा और नगर निगम मेयर अजय वर्मा रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी।