जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा यहाँ के स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 के दूसरे दिन दो मैच खेले गए जिनमें शिव शक्ति व विक्टोरिया की टीमों ने अपने अपने मैच जीत कर अपनी स्थिति मजबूत की।

दूसरे दिन का पहला मैच शिव शक्ति व अल्मोड़ा क्रिकेटर के बीच मैच खेला गया।
जिसमें टॉस जीतकर अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाएं। अल्मोड़ा क्रिकेटर की तरफ से संतोष जोशी ने 31 बॉल में 56 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछे करने उतरी शिव शक्ति की टीम ने 15.3 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 172 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शिव शक्ति की तरफ से सर्वाधिक रन विजय बोरा ने 30 बॉल में 75 रन बनाए और 13 बॉल में 34 मोहन भट्ट ने बनाए। मैन ऑफ दा मैच शिव शक्ति टीम के विजय बोरा रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी शिव शक्ति टीम के कमल बिष्ट ने 3 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
दूसरा मैच विक्टोरिया व अल्मोड़ा चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम विक्टोरिया ने 6 विकेट खोकर 17 ओवरों में 169 रन बना कर जीत दर्ज की। मैन आफ़ द मैच 18 गेंद में 27 रन व 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल करने वाले टीम विक्टोरिया के खिलाड़ी भरत अधिकारी रहें।
मैच में अम्पायर की भूमिका में सत्येन्द्र कुमार सिंह व शमशाद अल्वी रहे। स्कोरर की भूमिका में मयंक, अभय रहे। उद्घोषक की भूमिका में अनिल टम्टा रहें। ग्राउंड्स मैन किशन लाल रहें।
इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल, सूरज परिहार, संजय वर्मा, कैलाश मेहरा आदि उपस्थित थे।