जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा अल्मोड़ा के स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है। पांचवे दिन का पहला मैच अल्मोड़ा चैलेंजर्स व शिव शक्ति के बीच मैच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शक्ति टीम ने 19.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 158 रन बनाएं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।
इस मैच के मैन ऑफ दा मैच अल्मोड़ा चैलेंजर्स के सूरज नयाल रहे जिन्होंने 45 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली।
वही आज का दूसरा मैच जे आर फाइटर व अल्मोड़ा सर्विसेस के बीच खेला गया, जिसमें जे आर फाइटर ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी जे आर फाइटर की टीम ने 15.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा सर्विसेस की टीम ने 13.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 76 रन बनाए। इस तरह जे आर फाइटर ने 92 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। मैन आफ़ द मैच जे आर फाइटर टीम के स्पिन गेंदबाज दीवान सिंह चौहान रहे जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवरों में 7 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए।
मैच के मुख्य अतिथि स्टेडियम क्रिकेट कोच कैलाश मेहरा रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए किसी भी प्रकार के खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही,खेल हमेशा खिलाड़ी के मन, मस्तिष्क को हमेशा ऊर्जावान बनाए रखता हैं।
मैच में अम्पायर की भूमिका में सत्येन्द्र कुमार सिंह व शमशाद अल्वी रहे। स्कोरर की भूमिका में मयंक, अभय रहे। उद्घोषक की भूमिका में अनिल टम्टा रहें। ग्राउंड्स मैन किशन लाल रहें।
इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल, सूरज परिहार, आबिद अली, संजय वर्मा, संगम पांडे, प्रकाश जोशी, मदन रावत आदि रहें।
