जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा-केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के आज अल्मोड़ा में दिए बयान कि क्वारब सुधारीकरण ना होने के लिए विधायक मनोज तिवारी है जिम्मेदार के प्रतिउत्तर में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा है कि सांसद अजय टम्टा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने के बाद भी आज डेढ़ वर्ष बाद तक भी अपने गृह क्षेत्र की क्वारब सड़क का सुधारीकरण नहीं कर पाए जिस कारण उनकी पूरी लोकसभा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की जनता परेशान हैं।सड़क एवं परिवहन मंत्री होकर जो सांसद अपने गृह क्षेत्र में सड़क के दो और मीटर हिस्से को डेढ़ साल में भी दुरुस्त नहीं कर पा रहा उससे और क्या उम्मीद रखी जा सकती है? विधायक तिवारी ने कहा कि वे केवल जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहे हैं।यदि इसमें भी सांसद टम्टा को परेशानी है तो इस पर वे आश्चर्यचकित हैं और पूरी लोकसभा की जनता की ओर से केवल एक सवाल सांसद से करना चाहते हैं क्या डबल इंजन की सरकार के एक केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री दूसरों पर दोषारोपण करके अपनी लापरवाही से बच सकते हैं? उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की मांग करने वाली आम जनता को केन्द्रीय राज्यमंत्री अराजक तत्व कह रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डोबा चौंसली मोटर मार्ग का लगभग दस करोड़ का काम राज्यमंत्री द्वारा बिना किसी टेंडर के अपने चहेतों को दे दिया गया जो भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण था।इसके लिए उन्होंने आवाज उठाई जो राज्यमंत्री टम्टा को नागवार गुजरा। उन्होंने कहा कि चाहे उनके ऊपर कितने ही दोषारोपण किये जाए लेकिन वे जनता की आवाज बुलन्द करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस डेढ़ साल में आम जनता,मरीज, व्यापारी,पर्यटक,होटल व्यवसाई,टैक्सी संचालक सभी क्वारब सड़क बदहाली का दंश झेल रहे हैं लेकिन सड़क परिवहन राज्यमंत्री सड़क दुरूस्त करवाने के बजाय दूसरों पर दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने गृह क्षेत्र की लाइफलाइन को सांसद वर्ष बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं करा पाए तो सोचनीय विषय है कि उनके केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री बनने का उनकी लोकसभा को क्या लाभ मिला? उन्होंने कहा कि विधायक से पहले वे इस क्षेत्र के निवासी हैं।एक निवासी के रूप में और एक विधायक के रूप में वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहेंगे चाहे उनपर कितने ही दोषारोपण क्यों ना हों? उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री का आज का बयान स्पष्ट करता है खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।
