जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर ओटी में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों और उपकरणों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। विभाग के प्रोफेसर डॉ. दिनेश चौहान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और तकनीक का देवता माना जाता है। चिकित्सा के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की सुरक्षा और उत्तम उपयोग के लिए इनकी पूजा हमारे लिए आस्था और परंपरा दोनों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा हमें अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहने और समाज की सेवा करने की प्रेरणा देती है।

मौके पर सर्जरी विभाग के अध्यक्ष (HOD) डॉ. दिनेश चौहान, सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor डॉ. निशान्त बिष्ट, डॉ. रवि, गौरव कुमार, नर्सिंग आफिसर राजेश कांडपाल, ECG विभाग माला डसीला, नीतू आदि मौजूद रहे।