Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड)

अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 में शुक्रवार का दिन रोमांचक मुकाबलों का गवाह बना।


क्वालिफायर-1 : विक्टोरिया की धमाकेदार जीत

पहले क्वालिफायर मैच में विक्टोरिया और अल्मोड़ा चैलेंजर्स आमने-सामने हुए। अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में विक्टोरिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 183 रन बना डाले और मुकाबला 8 विकेट से जीतकर सीधे फाइनल में जगह बना ली।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच विक्टोरिया के ऑलराउंडर जतीन विर्क रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके और बल्लेबाजी में 37 गेंदों पर 88 रन की नाबाद पारी खेली।

एलिमिनेटर : शिवशक्ति की रिकॉर्ड जीत

दूसरे एलिमिनेटर में शिवशक्ति और गुरुड़ाबाज लायंस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुड़ाबाज लायंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 267 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवशक्ति ने 18.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 269 रन ठोक डाले और ऐतिहासिक जीत हासिल की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवशक्ति के ऑलराउंडर प्रदीप कर्की रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिया और बल्लेबाजी में 44 गेंदों पर 94 रन की नाबाद पारी खेली।

अब मुकाबला शिवशक्ति बनाम अल्मोड़ा चैलेंजर्स

कल, शनिवार 20 सितंबर 2025 को दूसरा क्वालिफायर मैच शिवशक्ति और अल्मोड़ा चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में विक्टोरिया से भिड़ेगी। खिताबी मुकाबला रविवार 21 सितंबर 2025 को होगा।

मैच संचालन में अंपायर सत्येन्द्र कुमार सिंह व शमशाद अल्वी, स्कोरर मयंक व अभय, और उद्घोषक अनिल टम्टा रहे।

इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।