Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चन्द्र जोशी ने क्वारब सड़क की बदहाली पर भाजपा और कांग्रेस दोनों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सड़क जैसे बुनियादी मुद्दे पर दोनों दल सिर्फ बयानबाजी में उलझे हैं, जबकि जनता का जीवन बीते एक दशक से संकट में है।


जोशी ने तंज कसा कि अगर भाजपा के सांसद में दम होता तो केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री रहते हुए वे महज़ भाषण नहीं देते, बल्कि BRO या किसी सक्षम निर्माण एजेंसी को यहां लाकर समाधान करते। लेकिन हकीकत यह है कि दो साल से लाखों लोग नारकीय यातना झेलने को मजबूर हैं।

जोशी ने कांग्रेस पर भी उन्होंने सवाल उठाए। कहा कि इस सड़क चौड़ीकरण के दुष्परिणामों की रिपोर्ट कांग्रेस शासनकाल में ही सामने आ चुकी थी, फिर भी कांग्रेस आज केवल विरोध की राजनीति कर रही है। विपक्ष अगर ईमानदार होता तो अब तक सांसद से इस्तीफा तक ले लेता।

उन्होंने कहा कि इस सड़क की दुर्दशा 10 सालों से देखी जा रही है। कितनी जाने गईं, कितने वाहन और कारोबार तबाह हुए—इसका कोई ठोस आंकड़ा न सरकार के पास है और न ही विपक्ष के पास। दोनों ही दल जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखा पा रहे हैं।

जोशी ने मांग की कि इस पहाड़ी के दरकने के कारणों, पुराने निर्माण कार्यों, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और केंद्रीय सड़क निर्माण एजेंसियों की कार्यप्रणाली की जांच की जानी चाहिए। साथ ही अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित सभी प्रभावित जिलों के जनप्रतिनिधियों को बयानबाजी छोड़कर गंभीर प्रयास करने चाहिए।