Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हल्द्वानी आज दिनांक 21 सितंबर 2025 को शहर में UKSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, छात्र संघ रैली और MB इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के चलते पुलिस प्रशासन ने यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। यह प्लान सुबह 09:00 बजे से सभी कार्यक्रमों के समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।


डायवर्जन प्लान:

पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौलापार रोड होकर अपने गंतव्य जाएंगे।

रामपुर रोड/बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होकर नारिमन से अपने गंतव्य जाएंगे।

मालवाहक वाहन (छोटे-बड़े) गौलापार/पंचक्की रोड का प्रयोग करेंगे।

MB इंटर कॉलेज में जनसभा के दौरान कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा तक आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था:

MB इंटर कॉलेज में जनसभा में शामिल होने वाले व्यक्तियों, पुलिस/प्रशासन और पत्रकारों के दोपहिया/चौपहिया वाहनों की पार्किंग नुमाइश ग्राउंड (MB इंटर कॉलेज मैदान) में होगी।

जनसभा में बसों से आने वाले लोगों की बसें ठंडी सड़क पर पार्क की जाएंगी।

पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और निर्धारित डायवर्जन/पार्किंग व्यवस्था का सहयोग करें, ताकि परीक्षा, रैली और जनसभा शांति व सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।