Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। नगर में इस वर्ष होने वाले दशहरा महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। शनिवार को प्रशासन और दशहरा महोत्सव समिति की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में होगा, जबकि रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन ज़ूलॉजी विभाग के मैदान में किया जाएगा।


खेल प्रेमियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्टेडियम में केवल सांस्कृतिक मंच तैयार होगा। वहीं सुरक्षा व भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक रावण दहन ज़ूलॉजी मैदान में होगा। बैठक के बाद अधिकारियों व समिति पदाधिकारियों ने दोनों स्थलों का निरीक्षण कर दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तय की।

समिति अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की ने कहा कि महोत्सव धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक एकता का संदेश देगा। बैठक में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने व बच्चों-युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर भी सहमति बनी।

प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर संजय कुमार, कोतवाल योगेश उपाध्याय समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा, यातायात, विद्युत और जल प्रबंधन की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे उत्सव को परंपरागत उत्साह व सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं और स्वच्छता व सहयोग बनाए रखें।