Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 23 सितम्बर यहां से लगभग 40 किमी दूर गोविन्दपुर दुग्ध समिति में वर्ष 2014-15 से 2023-24 तक का बोनस वितरण किया गया। इस दौरान समिति के कुल 184 दुग्ध उत्पादकों को 2,57,418 रुपये की धनराशि वितरित की गई।


बोनस वितरण में कुंदन सिंह को सर्वाधिक 8,140 रुपये प्राप्त हुए और वे प्रथम स्थान पर रहे। नारायण दत्त को 7,674 रुपये के साथ दूसरा तथा नंदन सिंह को 7,255 रुपये के साथ तीसरा स्थान मिला।

कार्यक्रम में दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने दुग्ध उत्पादकों के हितों को सर्वोपरि बताते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। पशु चिकित्सक दीपेन्द्र सिंह गौनिया ने पशु पोषण पर जानकारी दी और दवा भी वितरित की। दुग्ध निरीक्षक राम प्रसाद आर्या ने डेयरी विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया।

सहायक प्रबंधक महिला डेयरी परियोजना ने विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी सदस्य ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, नीमा बाजनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। समिति सचिव हरीश तिवारी ने सभी का आभार जताया। सहायक क्षेत्र पर्यवेक्षक शोभा डालाकोटी की भी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह बिष्ट ने किया और अध्यक्षता नंदन सिंह ने की।