Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। नारायण तिवारी देवल (NTD) में आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 के द्वितीय दिवस का मंचन दर्शकों के लिए अविस्मरणीय रहा। इस अवसर पर दशरथ-विश्वामित्र संवाद, ताड़िका एवं सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार तथा गौरी पूजन की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं।


दर्शकों ने रामलीला के पात्रों के प्रभावी अभिनय की जमकर सराहना की। ताड़िका वध और गौरी पूजन के प्रसंग दर्शकों की विशेष पसंद बने। दूसरे दिन रामलीला मैदान में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा।

द्वितीय दिवस की रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि   व्यापार अध्यक्ष अजय वर्मा और उपाध्यक्ष मुकुल जोशी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भुवन तिवारी,गिरीश धवन, राजू बिष्ट, प्रदीप तिवारी, करन, पंकज काण्डपाल, नमन तिवारी, सौरभ वर्मा, मुकेश नेगी और दीपेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।