Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। नव नियुक्त औषधि निरीक्षक पूजा जोशी और वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट की उपस्थिति में केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में दवा व्यापारियों ने कहा कि वे जनसेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन विभिन्न विभागों द्वारा औचक निरीक्षण के नाम पर उनकी सेवाओं पर सवाल उठाए जाते हैं। इससे व्यापारी खुद को अपराधी जैसा महसूस कर रहे हैं।

बीएस मनकोटी ने दवा विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि औषधि विभाग के नियमों का पालन पूरी तरह होगा, लेकिन व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण भी होना आवश्यक है।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट ने पुनः नियम स्पष्ट करते हुए दुकानों में साफ-सफाई बनाए रखने, मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री केवल चिकित्सकों के पर्चे पर करने, सीसीटीवी की सुचारु स्थिति, तथा रेफ्रिजरेटर में दवाओं को नियत तापमान पर रखने की आवश्यकता बताई।

औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने कहा कि दवाओं की खरीद केवल पंजीकृत और लाइसेंस प्राप्त थोक विक्रेताओं से ही करें तथा क्रय-विक्रय के बिल निरीक्षण के समय प्रस्तुत करें।

बैठक में आशीष वर्मा, राघव पंत, गिरीश उप्रेती, चंदन मेर, गगन जोशी, कस्तूरी लाल, दीप चंद्र वर्मा, प्रकाश साह, जगदीश पंत सहित अनेक दवा व्यापारी उपस्थित रहे।