जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
दिनांक 25.09.2025 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा के फायर यूनिट द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाड़ेछीना में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्कूली छात्राओं को अग्नि सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। फायर टीम ने छात्राओं को आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले त्वरित उपायों, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग, गैस सिलेंडर, बिजली के उपकरणों तथा ज्वलनशील पदार्थों से सावधानी बरतने के तरीकों के बारे में बताया गया। इस के साथ ही फायर टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी अल्मोड़ा में उपस्थित स्टॉफ व लोगों को जागरूक किया गया। “जानकारी ही सुरक्षा है” के संदेश के साथ सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान लीडिंग फायरमैन किशन सिंह द्वारा आग के प्रकार तथा उसके बचाव की जानकारी दी गई। महिला फायरमैन पूजा थापा द्वारा प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई।
