Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 27 सितम्बर 2025 विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज अल्मोड़ा नगर में पर्यटन विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः 7 बजे पर्यटन कार्यालय से साइकिल रैली का शुभारम्भ मेयर अजय वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली पाण्डेखोला एवं खत्याड़ी होते हुए करबला मार्ग से गुजरती हुई ऐतिहासिक मल्ला महल में समाप्त हुई।


मल्ला महल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर अजय वर्मा ने की। इस अवसर पर भरतनाट्यम, कत्थक सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में संचालित होमस्टे के बीच आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त होमस्टे संचालकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोहम्मद शाहिद ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी ।

कार्यक्रम के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, जनमेजय तिवारी, गीतांजलि, अल्मोड़ा होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन मीता उपाध्याय द्वारा किया गया।