Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर किया गया सम्मानित


आज दिनांक 27.09.2025 को लिंगुणता न्याय पंचायत की प्रारम्भिक शिक्षा की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता जूनियर हाईस्कूल मंगलता के क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि लिंगुणता के बी डी सी मेम्बर पंकज नेगी एवं प्रधानाध्यापक लच्छी लाल टम्टा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ततपश्चात सभीविद्यालयों के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। उसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किये। सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने व स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतिभाग करने की शपथ ली। सभी प्रतिभागियों को रमेश महरा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरांत प्राथमिक व जूनियर वर्ग की बालक- बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।

प्राथमिक वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे

50 मीटर दौड़ (बालक)-

प्रथम आदित्य कोहली , रा.प्रा. बखरियाटाना
द्वितीय पाशुल सिंह राणा , रा.प्रा. वि. ऐरीखान
तृतीय मोहित देवड़ी, मिशन स्कूल नौगांव

50 मीटर दौड़ (बालिका)-

प्रथम ईशानी राणा , रा.प्रा. वि. ऐरीखान
द्वितीय दिया , रा.प्रा.वि. बगरेटी
तृतीय अनुष्का रा.प्रा.वि. नौगांव

100 मीटर दौड़ (बालक)-

प्रथम आर्यन सिंह वाणी , रा.प्रा.वि. डुंगरलेख
द्वितीय गर्वित बाणी, रा.प्रा.वि. खांकरी
तृतीय आदर्श, रा.प्रा.वि. तिमूरी

100 मीटर दौड़ (बालिका)-

प्रथम रोशनी, रा.प्रा.वि. खांकरी
द्वितीय नेहा बिष्ट रा.प्रा.वि. लिंगुणता
तृतीय दिया, रा.प्रा.वि. बगरेटी

200 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम आदित्य कोहली , रा.प्रा.वि. बखरियाटाना
द्वितीय मोहित देवड़ी, मिशन स्कूल नौगांव
तृतीय अरुण चम्याल, रा.प्रा.वि. डुंगरलेख

200 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम रोशनी, रा.प्रा.वि. खांकरी
द्वितीय दिया, रा.प्रा.वि. बगरेटी
तृतीय नेहा, रा.प्रा.वि. लिंगुणता

400 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम प्रियांशु , रा.प्रा.वि. डुंगरलेख
द्वितीय सागर, रा.प्रा.वि. खांकरी
तृतीय आयुश प्रकाश रा.प्रा.वि. पतलचौरा

400 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम रोशनी, रा.प्रा.वि. खांकरी
द्वितीय ईशानी, रा.प्रा.वि. ऐरीखान
तृतीय दिव्या चम्याल,  रा.प्रा.वि. भैंसियाछाना

लम्बी कूद (बालक) प्राथमिक
प्रथम आदित्य, रा.प्रा.वि. बखरियाटाना
द्वितीय आदर्श सिंह, रा.प्रा.वि. तिमूरी
तृतीय आयुष प्रकाश, रा.प्रा.वि. पतलचौरा

लम्बी कूद (बालिका) प्राथमिक
प्रथम नेहा बिष्ट, रा.प्रा.वि. लिंगुणता
द्वितीय पायल, रा.प्रा.वि. ऐरीखान
तृतीय खुशी आर्या, रा.प्रा.वि. भैंसियाछाना

प्राथमिक वर्ग की कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता  में रा.प्रा.वि. डुंगरलेख की टीम विजेता व रा.प्रा.वि. एरीखान की टीम उपविजेता रही।

प्राथमिक वर्ग की खो-खो (बालक) प्रतियोगिता रा.प्रा.वि. एरीखान की टीम विजेता व रा.प्रा.वि. डुंगरलेख की टीम उपविजेता रही।

जूनियर वर्ग के परिणाम निम्न प्रकार रहे

100 मीटर दौड़ (बालक)-

प्रथम आयुष कुमार, रा.प्रा.वि. नौगांव
द्वितीय कृष कुमार , जूनियर हाईस्कूल मंगलता
तृतीय आशीष नेगी, मिशन स्कूल नौगांव

100 मीटर दौड़ (बालिका)-

प्रथम मनीषा, , रा.प्रा.वि. नौगांव
द्वितीय रितु , जूनियर हाईस्कूल मंगलता
तृतीय भावना, जूनियर हाईस्कूल खांकरी

200 मीटर दौड़ (बालक)-

प्रथम रक्षित चम्याल, मिशन स्कूल नौगांव
द्वितीय करन नेगी, रा.उ.प्रा.वि. खांकरी
तृतीय नैतिक कुमार,जूनियर हाईस्कूल मंगलता

200 मीटर दौड़ (बालिका)-

प्रथम कु मनीषा, , रा.प्रा.वि. नौगांव
द्वितीय कोमल खड़ाई , मिशन स्कूल नौगांव
तृतीय  अंकिता नेगी, जूनियर हाईस्कूल खांकरी

400 मीटर दौड़ (बालक)-

प्रथम रक्षित चम्याल, मिशन स्कूल नौगांव
द्वितीय कृष्णा नेगी, जूनियर हाईस्कूल खांकरी
तृतीय नैतिक कुमार, रा.उ.प्रा.वि. मंगलता

400 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम कु मनीषा, रा.प्रा.वि. नौगांव
द्वितीय सलौनी , रा.उ.प्रा.वि. खांकरी
तृतीय प्रीति ,जूनियर हाईस्कूल मंगलता

600 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम करन नेगी, जूनियर हाईस्कूल खांकरी
द्वितीय सोनू, जूनियर हाईस्कूल मंगलता
तृतीय आर्यन चम्याल, मिशन स्कूल नौगांव

600 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम कोमल खड़ाई, मिशन स्कूल नौगांव
द्वितीय दीपा नेगी, रा.उ.प्रा.वि. खांकरी
तृतीय कु पूजा, रा.उ.प्रा.वि. मंगलता

लम्बी कूद (बालक) जूनियर वर्ग

प्रथम करन नेगी, रा.उ.प्रा.वि. खांकरी
द्वितीय आयुष कुमार, रा.प्रा.वि. नौगांव
तृतीय नैतिक कुमार, जूनियर हाईस्कूल मंगलता

लम्बी कूद (बालिका) जूनियर वर्ग

प्रथम करिश्मा नेगी, रा.उ.प्रा.वि. खांकरी
द्वितीय रितु , रा.उ.प्रा.वि. मंगलता
तृतीय कोमल खड़ाई, मिशन स्कूल नौगांव

ऊँची कूद प्रतियोगिता (बालक)

प्रथम आयुष नेगी, जूनियर हाईस्कूल खांकरी
द्वितीय आर्यन चम्याल, मिशन स्कूल नौगांव
तृतीय सोनू , जूनियर हाईस्कूल मंगलता

ऊँची कूद प्रतियोगिता (बालिका)

प्रथम दीपा नेगी, जूनियर हाईस्कूल खांकरी
द्वितीय पूनम, जूनियर हाईस्कूल मंगलता
तृतीय  बेबी नेगी, मिशन स्कूल नौगांव

कबड्डी प्रतियोगिता (बालक/बालिका) दोनों वर्ग में मिशन स्कूल नौगांव, बालक वर्ग में जूनियर हाईस्कूल खांकरी उपविजेता तो बालिका वर्ग में जूनियर हाईस्कूल मंगलता की टीम उपविजेता रही।

खो-खो प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में मिशन स्कूल नौगांव विजेता तो जूनियर हाईस्कूल खांकरी उपविजेता रही।

मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज नेगी एवं विशिष्ट अतिथि बिशन सिंह रावत, प्रधानाध्यापक लच्छी लाल टम्टा, लक्ष्मण सिंह डसीला आदि ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

निर्णायक की भूमिका में रहे-


राकेश महरा, विक्रम सिंह कठायत, नन्दन मेहरा, विशन सिंह महरा, मोहन चंद्र जोशी, उमेश चन्द्र लोहनी, पुष्पलता पाण्डेय, सुनीता बोरा, दीप चन्द्र जोशी, राजेन्द्र कुमार, सुन्दर राम,  जितेन्द्र कुमार, विमल वाणी, देवेन्द्र कुमार आर्या, शिव चरन देव, दीपक कुमार, महेश उप्रेती आदि अध्यापकों ने अलग- अलग खेलों में निर्णायक की भूमिका निभाई।

इन्होंने दिया अभिलेखिकरण में योगदान लक्ष्मण सिंह डसीला,मोहन जोशी आदि अध्यापकों ने अभिलेखीकरण किया।

जलपान में सहयोग- चन्द्र प्रकाश जोशी, हेमा नेगी, मंजू नेगी, जयन्ती नेगी आदि ने भोजन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन राकेश महरा ने किया।
इस अवसर पर कई अभिभावक भी उपस्थित थे।

जताया आभार-

न्याय पंचायत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व भोजन माताओं एवं खेल शिक्षकों का न्याय पंचायत प्रभारी रमेश महरा ने आभार व्यक्त किया।
पुरुस्कार वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।