Sun. Oct 12th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

    
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


  
इसी क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मो0 युनुस पुत्र मो0 युसुफ निवासी इन्द्रानगर  गोपाल मन्दिर के पास सामने वाली गली रेलवे  पटरी के किनारे थाना बनभूलपुरा  जिला नैनीताल (10 इन्जैक्शन  buprenorphine hydrochloride- 02ml  व 09 इंजेक्शन pheniramine maleate- 10 ml AVIL अवैध) के साथ गौला पार्किंग बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-237/2025, धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभि0 का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

पुलिस टीम-

  1- उ0 नि0 मोनी टम्टा
  2-कानि0 सुच्चा सिंह
  3- कानि0 नरेन्द्र गिरी