Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 10 अक्टूबर 2025 औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड  के निर्देश के क्रम में एफ०डी०ए० विभाग द्वारा जनपद अल्मोड़ा में रिटेल एवम होलसेल मेडिकल केंद्रों का निरक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कफ सिरप के 04 नमूनें संग्रहित कर जाँच हेतु राजकीय औषधि विश्लेषणशाला भेजे गए। उन्होंने बताया कि इस क्रम में औषधि  मेडिकल स्टोर स्वामीयों को सख्त निर्देश दिये है कि 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना डॉक्टर के परामर्श के खाँसी की दवा न दें। संग्रहित किये गये नमूनों की लैब रिर्पोट आने के पश्चात औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कारवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी।