जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा। अनुशासन का डंका पीटने वाली सत्ताधारी पार्टी के संगठन पदाधिकारी खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं — यह आरोप कांग्रेस नगर महामंत्री (संगठन) वैभव पांडे ने लगाया है।

प्रेस को जारी एक बयान में वैभव पांडे ने कहा कि सत्ताधारी दल के एक संगठन पदाधिकारी द्वारा अपनी गाड़ी में हूटर लगाकर नगर की व्यस्ततम माल रोड से गुजरना न केवल उच्चतम न्यायालय, केंद्र सरकार एवं उच्च न्यायालय के नियमों का उल्लंघन है बल्कि शासन-प्रशासन की निष्क्रियता को भी उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि “जीरो टॉलरेंस” का डंका पीटने वाली प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे अपनी ही पार्टी के संगठन पदाधिकारी पर कार्रवाई करेंगे या नहीं।
पांडे ने कहा कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हूटर लगी गाड़ी नगर से गुजरती रही, लेकिन किसी अधिकारी ने वाहन को रोकना या चालान करना तक उचित नहीं समझा। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आम जनता और सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों के लिए कानून का तराजू अलग-अलग है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि दो दिन पूर्व अल्मोड़ा पहुंचे सत्ताधारी पार्टी के संगठन पदाधिकारी की हूटर लगी गाड़ी के नगर से गुजरने की खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित हुईं, फिर भी प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे इस मामले का संज्ञान लें और स्पष्ट करें कि जब उनकी पार्टी के पदाधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
पांडे ने पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों से अपील की कि वे तत्काल संबंधित गाड़ी का चालान करें और उसमें लगे हूटर को हटवाना सुनिश्चित करें।