Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, दिनांक 16 अक्टूबर 2025 अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कार्यप्रणाली की जानकारी ली।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु  संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य किए जाएंगे।
कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करना तथा कार्यों को पारदर्शिता और त्वरित गति से संपादित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।