Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

जनतानामा/अल्मोड़ा


दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को दुर्गा महोत्सव में सांय काल सांस्कृतिक कार्यक्रम ,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,भजन संध्या के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुशील साह (अध्यक्ष) व्यापार मंडल अल्मोड़ा रहे मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। आयोजन मंडल के अध्यक्ष‌ दीवान सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि महोदय स्वागत किया मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम का आनंद उठाया और प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा और कहा कि यह कार्यक्रम आयोजित कर कमल कुमार बिष्ट और उनकी टीम द्वारा समाज को जोड़ने का एक बहुत सुंदर प्रयास है अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया गया है जो अति आवश्यक है एक बड़ा कदम उठाए गया है आज हमे एक जुट होकर इस भावना को लेकर आगे आना चाहिए और अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि हमारी संस्कृति सभ्यता और धरोहर जिंदा रहे और आगे बढ़े हमारे आगे कही प्रकार की चुनौतियां है लेकिन यह कार्यक्रम आयोजित कर आपने सुंदर प्रयास किया है।
कुमारी दीक्षा कांडपाल अनंत बिष्ट आपके द्वारा कार्यक्रम तैयार किए गए इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष समिति श्री भुवन चंद्र त्रिपाठी और मुख्य संरक्षक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा कमल कुमार बिष्ट द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा सहित विभिन्न विद्यालयों अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई भजन संध्या में स्थानीय महिलाओं बच्चों और प्रतिभागियों ने खूब सुंदर भजन कीर्तन पूजा अर्चना कर माता की आराधना और प्रार्थना की। आयोजक मंडल के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।