Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

एसओजी और लालकुआं की संयुक्त टीम ने 210 नशीले इंजेक्शन एवं रामनगर पुलिस टीम ने 44.26 किलोग्राम गांजे के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तस्करी में लिप्त 02 वाहन सीज


नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस — SSP नैनीताल

      
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा घोषित “Drug Free Devbhoomi” अभियान को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजुनाथ टीसी के सख्त आदेश के  एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व गांजा की बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
    
मामले में क्षेत्राधिकारी लालकुआं  दीपशिखा अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं  बृजमोहन राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार व प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान लालकुआ और रामनगर में निम्न कार्यवाही की गई है।

मामला -1

कोतवाली लालकुंआ व एसओजी टीम ने 210 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

    
पुलिस चैकिंग दौरान सुभाष नगर बैरियर के पास से  02 अभियुक्तों के कब्जे से 210 नशीले इंजेक्शन बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

105 Buprenorphine Injection
105 AVIL Injection

गिरफ्तारी
1- मनोज कश्यप पुत्र स्व0 श्री ओमकार कश्यप निवासी हरिपुर पूर्णानन्द पो0 अर्जुनपुर थाना हल्द्वानी 
2- धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र नन्हे लाल मौर्या निवासी गोल्डन फर्नीचर चौधरी कालौनी मण्डी हल्द्वानी

अभियुक्तों के आपराधिक के इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीमः-

1-व0उ0नि0 दीपक सिंह विष्ट
1-उ0नि0 अंजू यादव
2-हे0कानि0 त्रिलोक सिंह रौतेला
3-कानि0 आनन्द पुरी
4-कानि0 सन्तोष बिष्ट (एसओजी)
5-कानि0 भूपेन्द ज्येष्ठा (एसओजी)

मामला-2

कोतवाली रामनगर में भारी मात्रा में गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार कैंटर सीज

   पुलिस टीम द्वारा चौधरी ढाबे से लगभग 500 मीटर आगे मालधन रोड पर चेकिंग के दौरान UK 04 CA 8489 नंबर के कैन्टर वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 03 कट्टों में भरा कुल 44.26 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹2,25,000/- है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। वाहन को सीज किया गया।
अभियुक्त से नशे की सप्लाई नेटवर्क संबंधी विस्तृत पूछताछ जारी है।

गिरफ्तारी-

किशन चन्द्र जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी, निवासी छोटी हल्द्वानी, कालाढूंगी, जनपद नैनीताल (उम्र 44 वर्ष)

पुलिस टीम

उ0नि0 सुनील धानिक
उ0नि0 गणेश जोशी
का0 विनीत चौहान
का0 प्रयाग कुमार
का0 कविन्द्र सिंह