Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा गत दिवस  03 नवंबर को मरचूला में  सात दिवसीय मरचूला एडवेंचर फेस्ट का विधिवत समापन किया गया। समापन समारोह का आयोजन  विधायक,  (सल्ट) महेश सिंह जीना  एवं उपनिदेशक पर्यटन, अल्मोड़ा  प्रकाश सिंह खत्री  के द्वारा सम्पन्न हुआ।



कार्यक्रम के दौरान कुल 100 प्रशिक्षणार्थियों को, जिन्होंने विगत सात दिनों तक विभिन्न साहसिक गतिविधियों में प्रतिभाग किया, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।


समापन अवसर पर संस्कृति विभाग, अल्मोड़ा एवं रामनगर (नैनीताल) के  सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में प्रस्तुत कुमाऊनी और गढ़वाली लोकनृत्यों ने क्षेत्रीय लोकसंस्कृति की सुंदर झलकियाँ प्रस्तुत कीं।


समापन समारोह में होटल एसोसिएशन मरचूला के सदस्य, प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।