Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा के निर्देश में अल्मोड़ा पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में पुलिस ने एक नशा तस्कर को 8.45 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत ₹2,53,500/- बताई जा रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेश चन्द्र उपाध्याय और प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लोअर माल रोड, सिमकनी ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान तस्कर को पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोहिल सैफी पुत्र मुस्ताक अहमद, उम्र 21 वर्ष, निवासी जोशी विहार, बरेली रोड, वार्ड नं. 59, हल्द्वानी, जिला नैनीताल के रुप में हुई है। वह स्मैक को हल्द्वानी से लाकर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त स्वयं भी नशे का आदी है।

कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर संख्या 93/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम में शामिल:
● उपनिरीक्षक धरम सिंह
● हेड कांस्टेबल मुज्जमिल हुसैन
● कांस्टेबल राजेश भट्ट, एसओजी
● कांस्टेबल राकेश भट्ट, एसओजी
● कांस्टेबल हरीश प्रसाद, एसओजी
● कांस्टेबल चन्दन सिंह नेगी, एसओजी शामिल रहे।