जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा आजकल सभी जगह राम लीला ओर दुर्गा पंडालों की धूम है अल्मोड़ा में अनेक जगह रामलीलाओं का मंचन चल रहा है, पर धारानौला रामलीला में मनोज सनवाल द्वारा त्रिसरा का जो भयानव और जीवांत अभिनय किया गया, जिससे दर्शकों में अत्यधिक उत्साह और भय का सा माहौल रहा। उनके इस अभिनय की प्रसंशा मुख्यतः बच्चों द्वारा की जा रही है, आज की रामलीला में सूर्पनखा, खर, दूषण आदि का मंचन हुआ, रामलीला में मुख्य अथिति बरामण्डल के विधायक मनोज तिवारी रहे,


अथिति तारा जोशी अमरनाथ नेगी कपिल मल्होत्रा कापड़ी जी महेश नाथ गोस्वामी कमेटी केमानोज सनवाल दीपक जोशी कमल तिवारी मुकेश मेहता, दीपक गुरूरानी उमाशंकर मेडी अमित भट राजुल बंसल आदि शामिल रहे।