जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
डॉ० मंजुनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के दृष्टिगत मनोज कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के प्रयवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अभियुक्त मौ० फिरोज पुत्र स्व० बाबू खान निवासी वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को 56.07 ग्राम स्मैक के साथ यात्री विश्राम गृह निकट स्लाटर हाउस गौला वाईपास रोड थाना वभूलपुग नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर – 253/2025 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

पुलिस टीम
▫️उपनिरीक्षक मनोज यादव, थाना बनभूलपुरा
▫️कांस्टेबल यासीन थाना बनभूलपुरा
▫️कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा SOG
▫️कांस्टेबल अरुण राठौर SOG