जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक 07.11.2025 को राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में सीओ दूरसंचार राजीव कुमार टम्टा के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय/ अभिसूचना/ पुलिस दूरसंचार के अधिकारी/ कर्मचारीगणों द्वारा सामूहिक “राष्ट्रगीत वन्दे मातरम्” गाया गया।
देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करते हुए यह अमर गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा।
साथ ही सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के नेतृत्व मे कोतवाली रानीखेत में तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/ प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक/ अग्निशमन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कोतवाली/थानों, पुलिस लाइन अल्मोड़ा, फायर स्टेशनों में नियुक्त पुलिस बलों ने भी सामूहिक राष्ट्रगीत गाया।
