जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
भारत में हॉकी खेल के 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जिला स्तरीय बालक बालिका का भव्य हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसका आयोजन जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा व राहुल टाँक सचिव सहारनपुर हॉकी संघ द्वारा किया गया ।

खिलाड़ियों ने एक सुंदर कलात्मक हॉकी का प्रदर्शन किया ।
प्रतियोयोगिता का नतीजा यह निकला कि बालक वर्ग में 3/2 के स्कोर से हीरोज़ हॉकी की टीम विजेता रही एवं ऍम, के , हॉकी एकेडमी स्टेडियम की टीम उपविजेता तथा बालिका वर्ग में ऍम , के , हॉकी एकेडमी स्टेडियम की टीम 4 /3 के स्कोर से विजेता रही एवम हीरोज हॉकी अकेडमी की टीम उपविजेता रही ।
मुख्य अतिथि के रूप में मति जसलीन जुनेजा सामाजिक कार्यकर्ता / जय राम गौतम भा, ज, पा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व मेनका टाँक राष्ट्रीय खिलाड़ी /संयुक्त सचिव उ,प्र हॉकी को आमंत्रित किया गया।
कोच प्रदीप कुमार शर्मा व बॉक्सिंग कोच प्रवीण कुमार /लाल धर्मेंद्र प्रताप /बृजेश कुमार /आदेश /जय इंद्र / राहुल सैनी /वरिष्ठ पत्रकार डी, सी,मुदगल निर्णायक के रूप में रोहित वाल्मीकि उपस्थित रहे ।
जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा ने बच्चों के खेल की सराहना की ओर उज्ज्वल भविष्य की कामना की