Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र रावत की ओर से 6 नवम्बर 2025 को विकास भवन में पेंशनरों के लिए एक विशेष जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पेंशनरों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की प्रक्रिया, आयकर से संबंधित जानकारी, तथा राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।


मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग और बैंकों के सहयोग से पेंशनरों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। वहीं डाक विभाग की ओर से 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को डोर-स्टेप सेवा के माध्यम से जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की सुविधा की जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त, 7 नवम्बर 2025 को विकास भवन में जनपद स्तर पर कार्यरत आहरण-वितरण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने की व्यावहारिक कठिनाइयों तथा देयकों व पेंशन प्रपत्रों में पाई जाने वाली त्रुटियों पर चर्चा कर समाधान के उपाय किए गए।